
पटना, 14 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 का नतीजा आज आएगा। विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में हुए चुनाव के जनादेश पर सभी की नजर है। इस बार कुल 2,616 उम्मीदवारों ने चुनाव में किस्मत आजमाई है। राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 46 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके आधा घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गणना आरंभ होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने कहा कि मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप होगी। मतगणना केंद्रों की सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं। मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेगा।
मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इस दौरान नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। राज्य में कुल 243 मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
ईवीएम के मतों की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना हाल में 15 टेबल की व्यवस्था की गई है। 14 टेबल पर ईवीएम की गणना होगी । एक टेबल को सहायक निर्वाचन अधिकारी संचालित करेंगे। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के त्रि-स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। पहले घेरे में केंद्रीय अर्धसैनिक बल, दूसरे में बिहार सैन्य पुलिस एवं तीसरे घेरे में जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है।
लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है। कहा गया है कि राजग प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बना सकता है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग में जनता दल-यूनाइटेड, भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तान अवामी मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। राजग का मुख्य मुकाबला कांग्रेस नीत महागठबंधन से है। यह चुनाव महागठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा। तेजस्वी, लालू और राबड़ी देवी की संतान हैं। तेजस्वी की मां राबड़ी भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
इस बार के चुनाव में उच्च मतदान प्रतिशत (67.13 प्रतिशत) ने राजनीतिक समीकरणों को पेचीदा बना दिया है चुनाव। विश्लेषकों का मानना है कि महिलाओं और युवाओं का मत इस बार निर्णायक भूमिका निभा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि देररात तक परिणामों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। बिहार के 38 जिलों में सबसे अधिक पटना में 14 विधानसभा सीटें हैं। पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने कहा कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पटना जिले की मोकामा सीट का रिजल्ट पहले और सबसे आखिर में दीघा सीट का रिजल्ट आएगा। पटना के एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है।
बिहार चुनाव आयोग के अनुसार, पटना जिले की 14 सीटों के लिए एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। पूर्वी चंपारण जिले 12 सीटें हैं। इन सभी सीटों के लिए टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मोतिहारी में मतगणना की व्यवस्था की गई है। यहां मधुबन, सुगौली, नरकटिया, चिरैया, ढाका और रक्सौल की सीटों के लिए मतगणना होगी। केसरिया, हरसिद्धि, पिपरा, कल्याणपुर, मोतिहारी और गोविंदगंज की सीटों की मतगणना एमसएस कॉलेज मोतिहारी में होगी।
पश्चिमी चंपारण जिले में नौ सीट हैं। चनपटिया, बेतिया, सिकटा, बेतिया-वाल्मीकि नगर, बगहा, रामनगर, नौतन, लौरिया और नरकटियागंज के लिए बेतिया मार्केटिंग यार्ड में मतगणना केंद्र बनाया गया है। सीतामढ़ी की आठ सीटों के लिए सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया ैह। यहां पर रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, रीगा, बथनाहा, सुरसंड, परिहार, बाजपट्टी और सीतामढ़ी की सीटों की काउंटिंग होगी।
शिवहर जिले की शिवहर विधानसभा सीट के लिए नगर भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है। मधुबनी जिले की 10 सीटों के लिए आरके कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। यह सीटें हैं- फुलपरास, लौकहा, झंझारपुर, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, राजनगर और मधुबनी। सुपौल के बीएसएस कॉलेज में पांच सीटों के लिए मतगणना केंद्र बनाया गया है। यह सीटें हैं- निर्मली, छातापुर, त्रिवेणीगंज, सुपौल और पिपरा। अररिया की छह सीटों नरपतगंज, अररिया, जोकीहाट, रानीगंज, सिकटी और फारबिसगंज के लिए बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है।किशनगंज की चार सीटों ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज के लिए बाजार समिति किशनगंज में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है।
पूर्णिया जिले की सात सीटों रुपौली, धमदाहा, बनमनखी और अमौर के लिए पूर्णिया कॉलेज में केंद्र बनाया गया है। तीन सीटों बैसी, पूर्णिया और कस्बा के लिए बिहार बोर्ड रीजनल ऑफिस में केंद्र बनाया गया है। कटिहार की सात सीटों के मतों की गिनती बाजार समिति में होगी। यह सीट हैं- बलरामपुर, कटिहार, प्राणपुर, कदवा, कोढ़ा, बरारी और मनिहारी। मधेपुरा में चार सीटों के लिए यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस मधेपुरा में मतगणना स्थल बनाया गया है। यह सीट हैं- सिंहेश्वर, मधेपुरा, आलमनगर और बिहारीगंज। सहरसा में चार सीट हैं। महिषी और सोनबरसा सीट के मतों की गणना रमेश झा महिला कॉलेज में होगी। सहरसा सीट के लिए जिले के बालक स्कूल में सेंटर केंद्र बनाया गया है। सिमरी बख्तियारपुर सीट के मतों की गणना जिला बालिका स्कूल में होगी।
दरभंगा जिले की 10 सीटों के लिए बाजार समिति में मतगणना होगी। यह सीट हैं-बेनीपुर, अलीनगर, कुशेश्वर, गौड़ाबौराम, दरभंगा ग्रामीण, जाले, केवटी, हायाघाट, दरभंगा और बहादुरपुर। मुजफ्फरपुर की 11 सीटों के लिए मुजफ्फरपुर बाजार समिति में केंद्र बनाया गया। यह सीट हैं- बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, गायघाट, औराई, मीनापुर और सकरा। गोपालगंज में छह सीट हैं। बैकुंठपुर, कुचायकोट, गोपालगंज, हथुआ, भोरे और बरौली सीट के लिए गोपालगंज के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मतगणना केंद्र तैयार किया गया है।
सीवान के डीएवी कॉलेज में दरौली, रघुनाथपुर, सीवान बड़हरिया और दरौंदा सीट के लिए सेंटर बनाया गया है। एक अतिरिक्त सेंटर डीएवी हाईस्कूल में बनाया गया है। यहां जीरादेई, महाराजगंझ और गोरियाकोठी सीट के लिए गणना की जाएगी। सारण की 10 सीटों के लिए छपरा बाजार समिति में मतगणना होगी। यह सीट हैं-सोनपुर, गड़खा, छपरा, एकमा, मांझी, तरैया, बनियापुर, मढ़ौरा परसा और अमनौर। वैशाली जिले में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राघोपुर, पातेपुर और हाजीपुर सीट के लिए आईटीआई बालक हाजीपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है। वैशाली, राजापाकड़, महुआ, महनार और लालगंज के लिए राजनारायणपुर कॉलेज में सेंटर बनाया गया है।
समस्तीपुर जिले मेंं 10 सीट हैं। कल्याणपुर, समस्तीपुर, वारिसनगर, उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, हसनपुर, रोसड़ा, विभूतिपुर, सरायरंजन और मोरवा सीट के लिए समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। बेगूसराय की सात सीटों के लिए बाजार समिति में सेंटर बनाया गया है। यह सीट हैं- बछवाड़ा। तेघड़ा, मटिहानी, बखरी, चेरिया बरियापुर, साहेबपुर कमाल और बेगूसराय। खगड़िया की चार सीटों अलौली परबत्ता, बेलदौर और खगड़िया के लिए बाजार समिति खगड़िया में केंद्र बनाया गया है। भागलपुर में सात सीटों के लिए दो केंद्र तैयार किए गए हैं। गोपालपुर, सुल्तानगंज और बिहपुर के लिए आईटीआई बालिका भागलपुर, कहलगांव, भागलपुर, नाथनगर और पीरपैंती के लिए पॉलिटेक्निक भागलपुर में सेंटर बनाया गया है।
बांका जिले की पांच सीटों के लिए पीबीएस कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। यहां बांका, कटोरिया, बेलहर, अमरपुर और धौरेया सीट के मतों की गिनती होगी। मुंगेर जिले की मुंगेर, तारापुर और जमालपुर सीटे के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। लखीसराय जिले में दो विधानसभा सीटें सूर्यगढ़ा और लखीसराय हैं। पॉलिटेक्निक लखीसराय में काउंटिंग सेंटर स्थापित किया गया है। शेखपुरा जिले में शेखपुरा और बरबीघा सीट हैं। इन दोनों के मतों की गिनती नवोदय विद्यालय में होगी। नालंदा जिले की बिहारशरीफ, राजगिर, इस्लामपुर, हरनौत, नालंदा, अस्थावां और हिलसा सीट के मतों की गणना नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ में होगी। भोजपुरा की सात सीटों बड़हरा, आरा, आगिआंव, तरारी, शाहुपर, जगदीशपुर और संदेश के लिए बाजार समिति आरा में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। बक्सर की चार सीटों के लिए वेयर हाउस गोदाम बक्सर में मतगणना केंद्र बनाया गया है। यह सीट हैं- ब्रह्मपुर, राजपुर, डुमरांव और बक्सर ।
कैमूर की चार सीटों के लिए बाजार समिति मोहनिया में सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में मोहनिया, चैनपुर, रामगढ़ और भभुआ सीट के लिए काउंटिंग होगी। रोहतास की सात सीटों के लिए सासाराम बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है। यह सीट हैं- करगहर, दिनारा, नोखा, काराकाट, डेहरी, सासाराम और चेनारी । अरवल के फतेहपुर संडा कॉलेज में अरवल और कुर्था दोनों सीटों के लिए फमतगणना केंद्र बनाया गया है। जहानाबाद की तीन सीटों घोसी, जहानाबाद और मखदूमपुर के लिए एसएस कॉलेज जहानाबाद में मगतणना केंद्र बनाया गया है। औरंगाबाद की छह सीटों रफीगंज, औरंगाबाद, गोह, कुटुंबा, नबीनगर और ओबरा के लिए औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज में सेंटर बनाया गया है।
गया जी जिले में 10 सीटों के लिए दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें गुरुआ, टिकार, बेलागंज, वजीरगंज, गया टाउन की काउंटिंग गया कॉलेज में होगी। इमामगंज, अतरी, बाराचट्टी, बोध गया और शेरघाटी सीट के लिए गया बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है। नवादा में पांच सीटें हैं। इनके मतों की गणना कन्हाई लाल कॉलेज में होगी।यह सीट हैं- हिसुआ, नवादा, वारिसलीगंज गोविंदपुर और रजौली। जमुई जिले में चार सीटों के लिए केकेएम कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। यहां झाझा, चकाई, जमुई और सिकंदरा सीट के मतों की गिनती की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद