ईडी ने अनिल अंबानी की वर्चुअल उपस्थिति के अनुरोध को किया खारिज

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
अनिल अंबानी का फाइल फोटो


-अनिल अंबानी ने ईडी के समक्ष ‘डिजिटल माध्यम’ से हाजिर होने की पेशकश की थी

नई दिल्‍ली, 14 नवंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस एडीएजी समूह के अध्यक्ष अनिल डी. अंबानी के पूछताछ के लिए वर्चुअल मोड के जरिए उपस्थित होने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। अंबानी को आज पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी दूसरे दौर की पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने में विफल रहे। केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें वर्चुअल उपस्थिति की अनुमति नहीं दी, जबकि कारोबारी अनिल अंबानी ने ऑनलाइन पूछताछ कार्यवाही में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक ई-मेल भेजा था।

कारोबारी अनिल अंबानी (66) के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी को पत्र लिखकर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही जांच में ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन दिया है। अनिल अंबानी ने कहा कि वह वर्चुअल माध्यम से पेश होने के लिए तैयार हैं और सभी मामलों में ईडी के साथ पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह समन धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत किसी जांच के बजाय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की जांच से संबंधित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags