धर्मेंद्र के स्वास्थ्य प्रकरण को लेकर आईएफटीडीए ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
आईएफटीडीए


आईएफटीडीए


धर्मेंद्र - फोटो सोर्स एक्स


मुंबई, 14 नवंबर (हि.स.)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की हालिया स्वास्थ्य स्थिति पर मीडिया के एक हिस्से के किए गए गैरजिम्मेदाराना कवरेज के खिलाफ भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने सख्त रुख अपना लिया है। संघ ने कुछ पैपराजी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ एक औपचारिक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्हें 'अमानवीय' और 'अनैतिक' व्यवहार का दोषी ठहराया गया है।

पिछले दिनों धर्मेंद्र को स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरों के बीच पैपराजी न सिर्फ अस्पताल के बाहर, बल्कि उनके आवास के आसपास भी लगातार मौजूद रहे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर अचानक यह गलत खबर फैल गई कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है। देखते ही देखते यह झूठी सूचना वायरल हो गई और कई लोगों ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करना भी शुरू कर दिया। हालांकि 12 नवंबर की सुबह परिवार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि धर्मेंद्र पूरी तरह स्थिर हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अब उनका इलाज घर पर किया जाएगा।

इसी फर्जी खबर और मीडिया की आक्रामक कवरेज पर नाराज़ आईएफटीडीए ने एक्शन लेते हुए मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने वरिष्ठ निरीक्षक को भेजे पत्र में लिखा है कि कुछ पैपराजी और सोशल मीडिया अकाउंट्स अभिनेता के घर में अनधिकृत रूप से घुस गए। परिवार की बिना अनुमति तस्वीरें और वीडियो बनाए और उन्हें ऑनलाइन शेयर किया, जो स्पष्ट रूप से गोपनीयता का उल्लंघन है।

आईएफटीडीए ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक सख्त उदाहरण पेश किया जाए। यह शिकायत ऐसे समय पर आई है जब फिल्म उद्योग का एक बड़ा हिस्सा भी मीडिया के इस व्यवहार पर असंतोष जताता रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags