
गुवाहाटी, 14 नवंबर (हि.स.) । असम के मुख्यमंत्री डाॅ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत लगभग तय हो जाती है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव में भी यही देखने को मिला। उन्होंने राइजर दल के प्रमुख अखिल गोगोई पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “जहां अखिल गोगोई रहते हैं, वहां स्थिति ऐसी हो जाती है जैसे दूध में नमक पड़ जाए।”
मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा कि विपक्ष “होटल लीली” में समय बिताता है, जबकि भाजपा जनता के बीच रहकर काम करती है।
वहीं बिहार में भाजपा गठबंधन की हुई भारी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरीटा ने कहा कि जैसे बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को सत्ता देने से इनकार किया, उसी तरह असम की जनता भी ऐसे नेतृत्वों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अखिल गोगोई अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं कर पाए हैं, इसलिए असम की जनता उन्हें कभी गंभीर नेतृत्व के रूप में नहीं देखेगी। वहीं, गौरव गोगोई जोरहाट से सांसद हाेकर भी जोरहाट में नहीं जाते हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ जोरहाट को लेकर छह चीट्ठियां लिखी हैं। ये नेता जनप्रतिनिधि होकर भी जनता के लिए कोई कार्य नहीं करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश