
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स)। बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे और विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी में 31 अंक की तेजी रही।
शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच शुरुआती गिरावट से उबर कर मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 84.11 अंक यानी 0.100 फीसदी उछल कर 84,562.78 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 30.90 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़ कर 25,910.05 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 449.35 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 84,029.32 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 138.35 अंक यानी 0.53 फीसदी फिसल कर 25,740.80 पर खुला था। हालांकि, दोनों प्रमुख सूचकांकों ने बाद में सुधार दर्ज किया और लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद हुआ।
कारोबार के दौरान निवेशकों ने निचले स्तर पर प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की, जिससे बाजार बढ़त में रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इटर्नल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मास्युटिकल्स, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व के शेयरों बढ़ कर बंद हुए। वहीं, इंफोसिस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में बंद हुए।
एक दिन पहले उतार-चढ़ाव के कारोबार के बीच सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.014 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 84,478.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.013 फीसदी बढ़ कर 25,879.15 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर