
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारत A के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रचते हुए पुरुषों के टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज शतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 42 गेंदों में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। उनका शतक सिर्फ 32 गेंदों में पूरा हुआ, जो भारतीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है।
यह स्कोर पुरुषों के टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। इससे पहले उर्विल पटेल (28 गेंद), अभिषेक शर्मा (28 गेंद) और ऋषभ पंत (32 गेंद) ने तेज शतक लगाए थे। कुल मिलाकर सूर्यवंशी का शतक पुरुषों के टी20 क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से पांचवां सबसे तेज है।
सिर्फ 14 साल 232 दिन की उम्र में सूर्यवंशी किसी राष्ट्रीय प्रतिनिधि टीम के लिए शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (16 साल 171 दिन) के नाम था।
पहली ही गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद सूर्यवंशी ने कोई गलती नहीं की और 342.85 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से रन बरसाए। यह टी20 में 100+ स्कोर के लिए चौथा सबसे ऊंचा स्ट्राइक रेट है। यह उनका दूसरा टी20 शतक है। इससे पहले उन्होंने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंदों में शतक जमाया था।
सूर्यवंशी ने अपनी पारी के बाद कहा, यह मेरा नैचुरल गेम है। पहली गेंद पर ड्रॉप हुआ लेकिन इरादे में बदलाव नहीं किया। विकेट अच्छा था और बाउंड्री छोटी थी, इसलिए शॉट्स को बैक किया। उन्होंने अपने पिता को भी विशेष श्रेय दिया।
भारत A ने निर्धारित 20 ओवर में 297/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो पुरुषों के टी20 इतिहास का संयुक्त रूप से पांचवां सबसे बड़ा टीम स्कोर है। कप्तान जितेश शर्मा ने भी 32 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाकर ताबड़तोड़ अंदाज में पारी का समापन किया।
जवाब में, यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 149 रन ही बना सकी और मुकाबला 148 रन से हार गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे