'किस किसको प्यार करूं 2' का मस्तीभरा गाना 'फुर्र' रिलीज

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
यो यो हनी सिंह, कपिल शर्मा - फोटो सोर्स एक्स


कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रहे हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी समय है, लेकिन मेकर्स ने इसका पहला गाना 'फुर्र' रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी।

गाने को जोश बरार और यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज और रैप से सजाया है, वहीं कपिल का एनर्जेटिक डांस और उनका ट्रेडमार्क पंजाबी स्वैग इसे एक परफेक्ट पार्टी एंथम बना रहा है। फैंस गाने की बीट्स, विजुअल्स और कपिल की स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। गाने की कोरियोग्राफी रजित देव ने की है, जबकि इसका निर्देशन मिहीर गुलाटी ने संभाला है। 'फुर्र' में कपिल के साथ पारुल गुलाटी, आयशा खान और त्रिधा चौधरी भी नजर आ रही हैं, जिन पर यह गाना खूबसूरती से फिल्माया गया है। कपिल शर्मा ने गाने को रिलीज करते हुए लिखा, नाचने, झूमने और फुर्र होने के लिए तैयार हो जाइए। उनका यह कैप्शन भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया।

फिल्म अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी है और यह 2015 में आई सुपरहिट कॉमेडी 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है। मेकर्स के अनुसार, सीक्वल में कॉमेडी, ड्रामा और मस्ती का डोज पहले से भी ज्यादा होगा। 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और पहला गाना देखकर फैंस का उत्साह पहले ही चरम पर पहुंच चुका है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags