केकेआर ने टिम साउदी को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी


कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 सीज़न के लिए अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।

टिम साउदी आधुनिक दौर के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। 15 से अधिक वर्षों तक न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की रीढ़ रहे साउदी ने 100+ टेस्ट, 150 से ज्यादा वनडे और 120+ टी20 इंटरनेशनल में अपना दमखम दिखाया है। तीनों प्रारूपों में मिलाकर उनके नाम 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। स्विंग, लाइन-लेंथ और नेतृत्व क्षमता के लिए मशहूर साउदी ने न्यूज़ीलैंड की कप्तानी भी की और 2019 विश्व कप तथा 2021 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत में अहम भूमिका निभाई।

केकेआर के लिए साउदी कोई नया नाम नहीं हैं। वे 2021, 2022 और 2023 में बतौर खिलाड़ी केकेआर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अपनी पेशेवर दृष्टिकोण और युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने की क्षमता के कारण वे मैदान और ड्रेसिंग रूम—दोनों जगह प्रभाव छोड़ चुके हैं। उन्होंने 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने उनकी नियुक्ति पर कहा, “हम टिम साउदी का एक बार फिर केकेआर परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं, इस बार कोच के रूप में। उनका अनुभव और तकनीकी ज्ञान हमारी बॉलिंग यूनिट को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उनके नेतृत्व गुण और शांत स्वभाव हमारे युवा गेंदबाजों के लिए बेहद फायदेमंद रहेंगे।”

नई भूमिका को लेकर उत्साहित साउदी ने कहा, “केकेआर हमेशा से मेरे लिए घर जैसा रहा है और इस नई जिम्मेदारी के साथ वापस लौटना मेरे लिए सम्मान की बात है। फ्रेंचाइज़ी की शानदार संस्कृति, जुनूनी फैंस और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतज़ार है। मैं गेंदबाज़ों के साथ मिलकर आईपीएल 2026 में टीम को सफलता दिलाने के लिए उत्सुक हूं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags