केंद्रीय मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने निवेशकों से भारत की विकास यात्रा में भागीदारी की अपील की

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
केंद्रीय मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने निवेशकों से भारत की विकास यात्रा में भागीदारी करने की अपील की


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मसानी चंद्रशेखर ने वैश्विक निवेशकों से भारत के आर्थिक विकास के अगले दशक में सहभागी बनने और दूरसंचार कंपोनेंट विनिर्माण में 25 बिलियन डॉलर के अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि भारत की तेज प्रगति माइंडसेट मेटामॉर्फोसिस, बड़े सुधारों और उद्यमिता को मिली नई गति का परिणाम है।

विशाखापट्टनम में आयोजित सीआईआई पार्टनरशिप समिट में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन की उपस्थिति में डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि देश की प्रगति सुविचारित नीतियों, दृढ़ क्रियान्वयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उद्यमिता ऊर्जा के मुक्त होने का परिणाम है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि संचार मंत्रालय अनुमोदन प्रक्रिया तेज करने और नए निवेशों के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि भारत ने लाइसेंस-राज मानसिकता से आगे बढ़कर ट्रस्ट-फर्स्ट अप्रोच अपनाई है, जहां उद्यमियों को राष्ट्र-निर्माता के रूप में सम्मान मिलता है।

उन्होंने बुनियादी ढांचे में 1.4 ट्रिलियन डॉलर का निवेश, 26 बिलियन डॉलर की पीएलआई योजनाएं, सरल श्रम कानून, रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स की समाप्ति, जीएसटी आधारित राष्ट्रीय बाजार एकीकरण और दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता जैसे सुधारों को भारत को विश्वसनीय वैश्विक निर्माता बनाने वाला बताया।

डॉ. चंद्रशेखर ने आंध्र प्रदेश को निवेश के लिए सुगम बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में विकसित औद्योगिक इकोसिस्टम, साइबराबाद आईटी के लिए, विशाखापट्टनम उद्योग व फिनटेक के लिए, अनंतपुर ऑटोमोबाइल के लिए और तिरुपति इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सेक्टर-हब के रूप में उभर रहे हैं। जीनोम वैली जैसी पहलें, छह बड़े बंदरगाह, तैयार औद्योगिक भूमि बैंक, विशाल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और तेज फैसले लेने वाली प्रशासनिक प्रणाली राज्य को निवेश के लिए तैयार और उत्सुक बनाती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags