धार्मिक यात्रा पर छह साल पहले पाकिस्तान गई किरण बाला का आजतक नहीं मिला सुराग

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |

- कपूरथला की सरबजीत कौर के केस में प्रेम संबंधों की संभावना, एक साल पहले ही बनवाया था पासपोर्ट

चंडीगढ़, 14 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान में धार्मिक यात्रा पर जाने के बाद महिलाओं के गायब होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी भारतीय नागरिकों के पाकिस्तान जाकर लापता होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हर बार शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा सुरक्षा एजेसिंयों द्वारा नियम बनाए जाते हैं। इसके बावजूद लोग चकमा देकर पाकिस्तान में रह जाते हैं।

सरबजीत कौर के लापता होने के बाद सुरक्षा एजेसियां लगातार सक्रियता से जांच कर रही हैं। पता चला है कि सरबजीत कौर ने जनवरी, 2024 में ही अपना पासपोर्ट बनवाया था। उसकी अपने पति के साथ अनबल चल रही थी और वह सोशल मीडिया पर सक्रिय थी। पुराने मामलों की तरह इस केस में भी पुलिस प्रेम संबंधों को आधार मान रही है।

इससे पहले वर्ष 2018 में होशियारपुर जिला निवासी किरण बाला भी जत्थे के साथ पाकिस्तान गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में किरण बाला ने धर्म परिवर्तन करके शादी कर ली थी। उससे पहले दिल्ली के एक पकड़ा व्यापारी ने पाकिस्तान में रहने वाली महिला के साथ शादी रचाई थी। वर्ष 2015 में फरीदकोट निवासी सुनील भी जत्थे के माध्यम से परिवार समेत पाकिस्तान चला गया था। बाद में उसने इस्लाम कबूल कर लिया और वहीं पर बस गया। जांच में पता चला था कि सुनील पाकिस्तान जाने से कुछ माह पहले ही फरीदकोट में आया था और एक गांव के पते पर पासपोर्ट बनवाकर पाकिस्तान चला गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags