पाकिस्तान गया धार्मिक जत्था वापस लौटा, पंजाब की महिला लापता

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
पाकिस्तान में लापता हुई महिला सरबजीत काेर


- सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूले, महिला के परिजनों ने पल्ला झाड़ा

चंडीगढ़, 14 नवंबर (हि.स.)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से पाकिस्तान में धार्मिक यात्रा पर गए जत्थे में शामिल एक महिला लापता हो गई है। पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव पर्व मनाने के लिए गया जत्था गुरुवार की शाम वापस लौट आया है। इस जत्थे में शामिल एक महिला वापस नहीं आई है। महिला के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। इससे पहले भी इस जत्थे में जाने वाली महिलाएं लापता हो चुकी हैं।

एसजीपीसी के माध्यम से हर साल गुरुपर्व तथा वैसाखी के अवसर पर भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित गुरुधामों की यात्रा के लिए भेजा जाता है। बीती चार नवंबर को अमृतसर स्थित अटारी-बाघा बार्डर के रास्ते 1932 श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान में गुरुधामों की यात्रा पर गया था। यह जत्था दस दिन की यात्रा पर गया था।

अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गडग़ज समेत आठ सदस्य निजी कार्यों के समय से पहले ही लौट आए थे। इस यात्रा के दौरान एक सदस्य की मौत हो गई थी। गुरुवार को अटारी बार्डर के रास्ते 1922 श्रद्धालु वापस लौटे। इस जत्थे में कपूरथला जिला की रहने वाली सरबजीत कौर शामिल नहीं थे। देररात क्लीयरेंस के बाद जब श्रद्धालु भारतीय सीमा में आए तो सरबजीत कौर की अनुपस्थिति से सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए। इमीग्रेशन की तरफ से पंजाब पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। पाकिस्तान में लापता हुई महिला सरबजीत कौर कपूरथला जिले के गांव अमानीपुर, दक्का खाना टिब्बा की रहने वाली हैं।

बीएसएफ तथा इमीग्रेशन की तरफ से विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस बारे में पाकिस्तानी एजेसिंयों को भी सूचित कर दिया गया है। उधर शुक्रवार को पंजाब पुलिस सरबजीत कौर के घर पर पहुंची तो उनके परिजनों ने कोई खास जानकारी नहीं दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सरबजीत कौर ने पाकिस्तान जाने के दौरान वहां पाकिस्तान इमिग्रेशन कार्यालय में अपनी जानकारी भी अधूरी दी थी।

जांच में यह भी पता चला है कि समूह में शामिल होने और 4 नवंबर को पाकिस्तान जाने के दौरान पाकिस्तानी इमिग्रेशन कार्यालय में भरे गए फॉर्म में उसने अपनी बुनियादी जानकारी अधूरी छोड़ दी थी और अपनी राष्ट्रीयता या पासपोर्ट नंबर नहीं दिया था। बहरहाल पंजाब पुलिस तथा सुरक्षा एजेसियां मामले की जांच कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags