
मृतकाें में महाराष्ट्र के चार और एक वडाेदरा का युवक शामिल
रतलाम/भोपाल, 14 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रावटी थाना अंतर्गत दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 15 वर्ष का एक किशोर और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। मृतकाें में महाराष्ट्र के चार और एक वडाेदरा का युवक शामिल है। घटना सुबह करीब 08 बजे की बताई जा रही है। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक कार सवार चार लोग मुंबई और एक गुजरात के वडोदरा का रहने वाला था। पांचों लोग दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। इसी दाैरान दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर रावटी से 10 किलोमीटर दूर भीमपुरा गांव में घटना माही नदी के पुल के पास हादसा हो गया। कार क्रमांक एमएच 03 ईएल 1388 एक्सप्रेस-वे पर अचानक अनियंत्रित हुई और पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित एलआईजी कॉलोनी निवासी लतीफ चौक कुर्ला निवासी 15 वर्षीय दानिश पुत्र उस्मान चौधरी, 35 वर्षीय दुर्गेश प्रसाद निवासी वडोदरा, गुलाम रसूल (60) पुत्र इशाक चौधरी, खलील पुत्र गुलाम रसूल और गुलाम पुत्र मोइनुद्दीन तीनों निवासी मुम्बई के रूप में हुई है। मृतकों के परिजन को सूचना कर दी गई है। हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने कहा कि जिस जगह दुर्घटना हुई, उससे 10 फीट दूर स्पीड गन लगी है। इससे पता लगा है कि गाड़ी की स्पीड करीब 150 किलो मीटर प्रति घंटा थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर