जाैनपुर में 49वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप शुरु, मुजफ्फरनगर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
मंचासीन मुख्य अतिथि और प्राचार्य


विजेता खिलाड़ियों के साथ अतिथि


49वीं जूनियर बालक इंटर ज़ोनल (सुपर लीग) राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह


49वीं जूनियर बालक इंटर ज़ोनल (सुपर लीग) राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप शुरु

जौनपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के खेल मैदान में 49वीं जूनियर बालक इंटर ज़ोनल (सुपर लीग) राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप–2005 का उद्घाटन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

राज्य स्तरीय सुपर लीग 15 से 17 नवंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सुपर–16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

उद्घाटन मैच मुजफ्फरनगर और कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरनगर की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि इंद्रनंदन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल न सिर्फ अनुशासन सिखाते हैं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास का सबसे प्रभावी माध्यम भी हैं। ऐसे आयोजन जौनपुर की खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं। उन्होंने जिला कबड्डी एसोसिएशन को उत्कृष्ट एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई भी दी।

कार्यक्रम में एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी किरनपाल सिंह, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नासिर खाना, जिला कबड्डी सचिव रवि चंद्र यादव, उत्तर प्रदेश कबड्डी के टेक्निकल चेयरमैन सुरेश सिंह, राकेश कुमार यादव, लाल साहब यादव, राजेश सिंह मुन्ना, अतुल प्रकाश यादव, आनंद यादव, अखिलेश यादव, सर्वेश, अमित, मो. किरमानी, निर्णायक जयशंकर पांडेय, अवनीश कुमार राय, मोहम्मद अकरम, रामपाल, नरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, जय नारायण दुबे सहित अनेक खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह एवं मंगल यादव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Tags