(अपडेट) श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाना विस्फोट में मरने वालों की संख्या नायब तहसीलदार समेत 9 हुई, 29 घायल

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |

श्रीनगर, 15 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात हुए एक उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में नायब तहसीलदार सहित 9 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए हैं। यह विस्फोट दुर्घटनावश होने की आशंका है।

एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब थाने के अंदर जब्त कर रखा गया विस्फोटक अचानक फट गया। उन्होंने बताया कि यह विस्फोटक संभवतः हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद से नौगाम पुलिस थाने लाया गया अमोनियम नाइट्रेट था। जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस द्वारा डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद यह विस्फोटक ज़ब्त किया गया था।

उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर पुलिसकर्मी और एफएसएल टीम के सदस्य हैं। मृतकों में एक नायब तहसीलदार और एक स्थानीय दर्जी भी शामिल हैं जबकि 29 अन्य घायल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने बताया कि शवों की पहचान की जा रही है क्योंकि कुछ पूरी तरह से जल चुके हैं। विस्फोट इतना तीव्र था कि कुछ शवों के अंग आसपास के घरों से बरामद किए गए हैं जो पुलिस स्टेशन से लगभग 100-200 मीटर दूर हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल और एसकेआईएमएस सौरा में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ को एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।----

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Tags