राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम: 25 नवंबर को नहीं हो सकेंगे रामलला के दर्शन, घर से देख सकेंगे लाइव

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
श्री राम जन्मभूमि नवीन चित्र


श्री राम जन्मभूमि नवीन चित्र


श्री राम जन्मभूमि नवीन चित्र


श्री राम जन्मभूमि नवीन चित्र


श्री राम जन्मभूमि नवीन चित्र


अयोध्या, 15 नवंबर (हि.स.)। अयाेध्या में 25 नवंबर काे हाेने वाले श्री राम जन्मभूमि के ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर विशेष अपील की है। उन्हाेंने शनिवार को राम मंदिर के ताजा चित्र जारी कर समारोह के विषय में दिए अपने संदेश में श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन न हाेने की बात कही है। इससे पूर्व भी उन्हाेंने इस सन्दर्भ में शुक्रवार की रात वीडियो संदेश जारी किया था।

चंपत राय ने सोशल मीडिया पर अपनी अपील में लिखा कि हम हाथ जोड़ कर निवेदन करते हैं कि 25 नवंबर को दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन नहीं कराये जा सकेंगे। 24 नवंबर की रात के बाद ही दर्शन बंद हो जाएंगे। हालांकि ये आयोजन (ध्वजाराेहण) सभी देशवाासियाें और संसार भर के लोग अपने-अपने घर में बैठ कर देख सकेंगे। अयोध्या नगर में जगह-जगह विकास प्राधिकरण की ओर से सड़कों पर बड़े-बड़े पर्दे लगाये गये हैं, उन पर्दों पर ये आयोजन दिखाया जाएगा।

उन्हाेंने अपने संदेश में कहा कि ट्रस्ट की ओर से शहर में कुछ स्थानों पर स्क्रीन लगाई जायेगी, जिन पर भी आयोजन देखा जा सकेगा। संसार के लोग इस आयोजन को किसी भी चैनल पर देख सकते हैं। दूरदर्शन, सभी चैनलों को सीधे-सीधे पूरा कार्यक्रम प्रेषित कराएगा। आप से इतना निवेदन है कि अपने घराें पर बैठकर इस कार्यक्रम का आनंद लें, ये राष्ट्रीय गौरव का एक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का मतलब है कि अब मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Tags