दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान अक्षर, केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स को आईपीएल 2026 के लिए किया रिटेन

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
दिल्ली कैपिटल्स लोगो


फ्रेंचाइजी ने कुल 17 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का किया फैसला

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। जेएसडब्ल्यू और जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। फ्रेंचाइजी ने कुल 17 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का फैसला किया है।

गहन समीक्षा और चर्चा के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, सेदीकुल्लाह अतल, जेक फ्रेजर-मैगर्क, मनवंथ कुमार और दर्शान नलकंडे को रिलीज करने का निर्णय लिया है।

पिछले सीजन में पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें कप्तान अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा टीम ने ट्रेड के जरिए नितीश राणा को शामिल किया है, जबकि डोनोवन फरेरा राजस्थान रॉयल्स चले गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, “पिछला सीजन हमारे लिए अच्छा रहा। टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया, भले ही हम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए। नीलामी हमारे लिए उन क्षेत्रों को मजबूत करने का मौका है, जहां सुधार की आवश्यकता है। हमारी कोचिंग टीम और स्काउटिंग नेटवर्क ने टीम को और संतुलित बनाने के लिए सही प्रतिभाओं पर काम किया है। नीलामी के लिए सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं।”

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक पार्थ जिंदल ने कहा, “हम अपने रिटेन खिलाड़ियों से काफी खुश हैं। पिछले सीजन के पहले हाफ में उन्होंने शानदार तालमेल दिखाया था। हमारी कोचिंग और स्काउटिंग टीम ने उन खिलाड़ियों की पहचान की है जो हमारे कोर ग्रुप को और मजबूत कर सकते हैं। हम नीलामी का इंतजार कर रहे हैं और नए सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं।”

हेड कोच हेमांग बदानी ने कहा, “पिछला सीजन उतार-चढ़ाव भरा था। कई मैचों में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन प्लेऑफ से थोड़ा पीछे रह गए। हमें पता है कि किन क्षेत्रों में मजबूती की जरूरत है और नीलामी हमें उन सुधारों का अवसर देगी। हमारा लक्ष्य है कि टीम पूरे सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करे।”

रिटेन किए गए खिलाड़ी

अक्षर पटेल, केएल राहुल, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, अजय मंडल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, नितीश राणा (ट्रेडेड इन)।

रिलीज किए गए खिलाड़ी

मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, सेदीकुल्लाह अतल, जेक फ्रेजर-मैगर्क, मनवंथ कुमार, दर्शान नलकंडे, डोनोवन फरेरा (ट्रेडेड आउट)।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags