कोलकाता के बड़ा बाजार में भीषण आग, कई दुकानें राख

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
आग


बड़ाबाजार आग


कोलकाता, 15 नवंबर (हि.स.)। राजधानी कोलकाता के बड़ा बाजार मार्केट में शनिवार सुबह भीषण आग लगी है। यहां एज़रा स्ट्रीट स्थित इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। आग इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते पास की इमारतों और अन्य दुकानों व गोदामों तक फैल गई।

दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना शनिव‌ार तड़के लगभग पांच बजे मिली। शुरुआत में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंची लेकिन आग की भयावहता देखते हुए बाद में इसकी संख्या बढ़ाकर 21 कर दी गई। मौके पर मौजूद दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, हालांकि घनी आबादी और ज्वलनशील सामानों की अधिकता की वजह से नियंत्रित करने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

धुएं के घने गुबार से पूरा इलाका ढंक गया है। सुरक्षा के तहत आसपास की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि आग से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है क्योंकि क्षेत्र की कई दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं।

घटनास्थल पर कोलकाता पुलिस के डीसी सेंट्रल भी पहुंचे और दमकल अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया।

दमकल मंत्री सुजित बोस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाएगी जो यह देखेगी कि आप किस वजह से लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Tags