आईपीएल 2026 ट्रेड अपडेट: कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदली, जानिए कौन कहां खेलेगा

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
आईपीएल 2026 ट्रेड अपडेट-कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदली


नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)।

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (आईपीएल 2026) से पहले फ्रेंचाइजियों ने बड़े पैमाने पर ट्रेड किए हैं। लीग के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी पुरानी टीमों को अलविदा कहकर नए रंग में उतरने की तैयारी कर ली है। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी का हुआ क्या भविष्य—

रवींद्र जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स में

सीनियर ऑलराउंडर और पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) कप्तान रविंद्र जडेजा अब आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आएंगे। 12 सीजन तक सीएसके के लिए खेलने वाले जडेजा का लीग शुल्क 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ कर दिया गया है।

संजू सैमसन का सीएसके में बड़ा मूव

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। वे अपने मौजूदा शुल्क 18 करोड़ रुपये पर ही सीएसके से जुड़ेंगे। सैमसन अब तक 177 मैच खेल चुके हैं और सीएसके उनके करियर की तीसरी फ्रेंचाइज़ी होगी।

सैम करन भी पहुंचे राजस्थान

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को सीएसके से ट्रेड कर राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है। उनका शुल्क 2.4 करोड़ रुपये ही रहेगा। करन अब तक 64 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

मोहम्मद शमी अब एलएसजी के लिए खेलेंगे

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड कर लखनऊ सुपर जायंट्स ने शामिल किया है। 10 करोड़ रुपये शुल्क पर खरीदे गए शमी अब लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से जुड़ेंगे। शमी 2023 में पर्पल कैप जीत चुके हैं और 119 मैच खेल चुके हैं।

मयंक मार्कंडेय की मुंबई इंडियंस में वापसी

लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय एक बार फिर मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था और अब वे उसी शुल्क पर मुंबई इंडियंस (एमआई) से जुड़ेंगे। मार्कंडेय अब तक 37 विकेट झटक चुके हैं।

अर्जुन तेंदुलकर अब एलएसजी में

युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से ट्रेड कर लखनऊ सुपर जायंट्स ने शामिल किया है। वे 30 लाख रुपये के शुल्क पर ही एलएसजी से खेलेंगे।

नितीश राणा दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे

बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है। उनका मौजूदा शुल्क 4.2 करोड़ रुपये ही रहेगा। राणा 100 से अधिक मैच खेल चुके हैं और केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं।

डोनोवन फरेरा की आरआर में वापसी

ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर राजस्थान रॉयल्स ने दोबारा अपने साथ जोड़ा है। उनका शुल्क 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

आईपीएल 2026 से पहले इन बड़े बदलावों ने नए सीजन की रोमांचक तस्वीर पहले ही दिखा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags