इंडियन जूनियर पुरुष हॉकी टीम चेन्नई पहुंची, जूनियर विश्व कप में खिताब जीतने का लक्ष्य

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
इंडियन जूनियर पुरुष हॉकी टीम चेन्नई पहुंची, जूनियर विश्व कप में खिताब जीतने का लक्ष्य


चेन्नई, 15 नवंबर (हि.स.)। एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप तमिलनाडु 2025 के लिए इंडियन जूनियर पुरुष हॉकी टीम शनिवार को चेन्नई पहुंच गई। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित किया जाएगा। दो बार की विश्व चैंपियन भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

भारतीय टीम को पूक B में चिली, स्विट्ज़रलैंड और ओमान के साथ रखा गया है। टीम की कमान कप्तान रोहित संभालेंगे और टीम का मार्गदर्शन पूर्व भारतीय दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश करेंगे। हाल ही में सुल्तान ऑफ जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने रजत पदक जीता था, जिससे टीम का मनोबल उच्च स्तर पर है।

टीम ने विश्व कप की तैयारी के लिए इस वर्ष जर्मनी, बेल्जियम और नीदरलैंड के यूरोपीय दौरे के साथ-साथ चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा बेंगलुरु में आयोजित कैंप में खिलाड़ियों ने गहन प्रशिक्षण लिया।

चेन्नई पहुंचने के बाद कप्तान रोहित ने कहा,

“हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए चेन्नई आने को लेकर बेहद खुश हैं। पिछले कई महीनों से हम कड़ी तैयारी कर रहे हैं। तमिलनाडु की हॉकी संस्कृति शानदार है, और हमें उम्मीद है कि प्रशंसक बड़ी संख्या में हमें समर्थन देने आएंगे।”

टीम के खिलाड़ी अमीर अली ने कहा, “घर की धरती पर विश्व कप खेलना बड़े सम्मान की बात है। लगभग एक दशक पहले भारत ने घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, और हम इतिहास दोहराने की कोशिश करेंगे। टीम का आत्मविश्वास तैयारी को देखते हुए काफी मजबूत है।”

भारत अपना पहला मुकाबला 28 नवंबर को चिली के खिलाफ खेलेगा, जबकि 29 नवंबर को ओमान और 2 दिसंबर को स्विट्ज़रलैंड से भिड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags