
कोलकाता, 15 नवंबर (हि.स.)। यहां ईडन गार्डन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को झकझोर दिया और दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने केवल 93 रनों पर 7 विकेट खो दिए है। दक्षिण अफ्रीका को अभी केवल 63 रन की बढ़त मिली है।
भारत ने पहली पारी में बनाए 189 रन
भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए और 30 रनों की छोटी बढ़त हासिल की। दिन की शुरुआत भारत ने संभलकर की। वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने उछाल भरी पिच पर टिककर बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे रन जोड़ते रहे। सुंदर ने केशव महाराज को छक्का लगाकर दबाव कम किया, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद साइमन हरमर ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा जब कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।
राहुल और ऋषभ पंत ने आक्रामक शॉट लगाकर रनगति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन महाराज और हरमर ने लगातार विकेट चटकाकर भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। गिल के दोबारा नहीं लौटने के कारण भारत की पारी 189 पर समाप्त हुई।
दूसरी पारी में लड़खड़ाई दक्षिण अफ्रीका की पारी
30 रनों की इस बढ़त को पार करने के दौरान ही दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी लड़खड़ा गई। चाय से ठीक पहले कुलदीप यादव ने रयान रिकेलटन को एलबीडब्ल्यू कर पहला झटका दिया। अंतिम सत्र में रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम पर दबाव और बढ़ा दिया। जडेजा ने पहले ऐडन मार्कराम को आउट किया और फिर एक ही ओवर में वियान मुल्डर और टोनी डी ज़ोरजी को पवेलियन भेज दिया। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जडेजा ने त्रिस्टन स्टब्स की गिल्लियां बिखेर दीं।
कप्तान टेम्बा बावुमा एक छोर से संघर्ष करते रहे, लेकिन काइल वेरेय्ने ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट अक्षर पटेल को दे दी। मार्को यानसन ने एक छक्का मारकर बढ़त बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप ने दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्हें भी आउट कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 93/7 पर संघर्ष कर रहा है और उसकी कुल बढ़त 63 रन की हो चुकी है। तीसरे दिन कप्तान बावुमा और निचले क्रम को बड़ा प्रयास करना होगा ताकि भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा जा सके।
संक्षिप्त स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका: 159 & 93/7 (टेम्बा बावुमा 29*; रवींद्र जडेजा 4/29, कुलदीप यादव 2/12)।
भारत: 189 (केएल राहुल 39; साइमन हरमर 4/30, मार्को यानसन 3/35)।
दक्षिण अफ्रीका ने 63 रनों की बढ़त बनाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे