


दीमापुर, 15 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नगालैंड के कॉरपोरेट निवेश में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है।
नगालैंड के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को वित्त मंत्री ने दीमापुर स्थित नगालैंड टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और भविष्य के कौशल उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि इस नए युग का उदाहरण दो प्रमुख कार्यक्रमों से देखा जा सकता है। इनमें कोहिमा में टाटा समूह के साथ सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण देने का सहयोग और दीमापुर में साइएंट फाउंडेशन के साथ उन्नत एआई संचालित विनिर्माण और 3डी प्रिंटिंग तकनीकों को पेश करने की साझेदारी शामिल है।
सीतारमण ने कहा ये कार्यक्रम नगालैंड के युवाओं को आधुनिक नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने, उन्हें सफल होने और देश की प्रौद्योगिकी विकास में योगदान देने के लिए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि नगालैंड का दौरा देश के 112 आकांक्षी जिलों की प्रगति का आकलन करने और प्रमुख सरकारी पहलों के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए था।
उन्होंने कहा कि उनके दौरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रमुख बैंकों के सहयोग से आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम भी था, जिसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और आसानी से ऋण उपलब्ध कराना है। सीतारमण ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य इन कार्यक्रमों का लोगों के जीवन पर प्रभाव को सीधे देखना, मौजूदा चुनौतियों को पहचानना और देश के प्रत्येक हिस्से के समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर