

प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा में नेवा सेवा केंद्र, सदन की बैठक व्यवस्था और विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं सहित विभिन्न कार्यप्रणालियों की दी गई जानकारी
गांधीनगर, 15 नवंबर (हि.स.)। त्रिपुरा की याचिकाओं पर समिति के कुल 06 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल गुजरात के दौरे पर है। इसी क्रम में आज उन्होंने गांधीनगर स्थित गुजरात विधानसभा(विस) का दौरा किया। विधानसभा में उपस्थित अधिकारियों ने त्रिपुरा की पीटीशन कमिटी के सदस्यों को यहां संचालित विभिन्न प्रक्रियाओं और कार्य प्रणालियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
राज्य सूचना विभागने बताया कि राज्य में संचालित जनकल्याणकारी योजनाएँ—जैसे ‘पीएमजेएवाय योजना’, ‘जल जीवन मिशन (नल से जल)’, ‘पीएम सूर्य घर योजना’ आदि—का गुजरात में किस प्रकार प्रभावी और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन किया जा रहा है, इसकी जानकारी भी विधानसभा अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधिमंडल को दी गई। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण ‘स्वागत ऑनलाइन पोर्टल’ के बारे में जानकर वे विशेष रूप से प्रभावित हुए।
विधानसभा दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल को पेपरलेस कार्यप्रणाली के तहत संचालित नेवा सेवा केंद्र, मंत्रियों–विधायकों की बैठक व्यवस्था, प्रेस एवं वीवीआईपी गैलरी तथा आम नागरिकों के लिए सदन की कार्यवाही देखने हेतु उपलब्ध विभिन्न बैठकों और सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया।
विधानसभा की संयुक्त सचिव रीता मेहता ने पीटीशन कमिटी के सदस्यों को गुजरात विधानसभा के नियमों की पुस्तक भेंट की। साथ ही विधानसभा की वेबसाइट के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर त्रिपुरा याचिकाओं पर समिति के अध्यक्ष अभिषेक देबरॉय तथा पाँच अन्य सदस्य—शंभुलाल चाकमा, अंतरा सरकार देब, नंदिता देबबर्मा, बिराजित सिन्हा, अशोक चंद्र मित्रा— सहित विधानसभा की संयुक्त सचिव रीता बेन मेहता, उप सचिव दिनेश चौधरी एवं अन्य अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि त्रिपुरा का यह प्रतिनिधिमंडल चार दिनों के गुजरात प्रवास पर आया है। अपने इस दौरे के दौरान वे अहमदाबाद, गांधीनगर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ और द्वारका सहित विभिन्न स्थलों की यात्रा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad