एसईजेड में उत्पादन बढ़ाने के लिए राहत उपायों पर विचार: गोयल

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
विशाखापत्तनम विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करते पीयूष गोयल


विशाखापत्तनम विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करते पीयूष गोयल


नई दिल्‍ली, 15 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ राहत उपायों को लागू करने के प्रस्तावों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इन क्षेत्रों में अतिरिक्त क्षमता को भारत के घरेलू बाजार में उपयोग के लिए बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार कर रहा है।

गोयल ने विशाखापत्तनम विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) का दौरा करने के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा, हम इस अंतर को पाटने की कोशिश कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सभी विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) से उत्पादन में भारी वृद्धि होगी। गोयल ने कहा, ‘’हम इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि हम एसईजेड को और क्या राहत दे सकते हैं, ताकि हम इन क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ा सकें।

गोयल ने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, विशाखापत्तनम एसईजेड में एक कपड़ा उत्पादन इकाई का दौरा किया। वहां कामगारों से बातचीत की। उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र का नेतृत्व मुख्यतः महिलाओं द्वारा किया जाता है, जो उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि मैंने अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं का भी अवलोकन किया जो उच्च गुणवत्ता वाले परिधान उत्पादन में भारत की बढ़ती ताकत और बढ़ती वैश्विक मांग को दर्शाती हैं। हमारी कपड़ा परंपरा दुनिया में सबसे बेहतरीन और सबसे प्रतिस्पर्धी परंपराओं में से एक है, जो बेजोड़ शिल्प कौशल, कौशल और शैली से प्रेरित है।

उल्‍लेखनीय है कि गोयल सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 में भाग लेने यहां आए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags