पाकिस्तानी नागरिक समेत दाे लाेग भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
पाकिस्तानी नागरिक समेत दाे लाेग भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार


लखनऊ, 15 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच राज्य के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर शनिवार को अवैध तरीके से भारतीय सीमा पर प्रवेश कर रहे दो बिट्रिश नागरिक को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों को रूपईडीहा पुलिस के सुपुर्द किया गया।

प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एसएसबी ने चेकिं​ग के दौरान रूपईडीहा चेक पोस्ट से दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मूल पाकिस्तानी निवासी हस्सन अम्मान सलीम और विदेशी महिला सुमित्रा शकील ओलिविया के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि यह लोग अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में अवैध तरीके से घुसपैठ कर रहे थे। इन लोगों को गिरफ्तार कर इनके दस्तावेज चेक किया तो प्रवेश के नियमों के तहत पूरे नहीं थे। उन्हें गिरफ्तार कर संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और भारत में अवैध तरीके से आने के संबंध में पूछताछ चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Tags