विवेक एकेडमी बनारस ने जीता हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, ट्राफी पर कब्जा

युगवार्ता    15-Nov-2025
Total Views |
हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बनारस बनी विजेता


डेढ़ लाख के इनाम सहित चमचमाती ट्राफी जीती

हमीरपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में शनिवार को बुंदेलखण्ड की सबसे बड़ी इनामी राशि वाले मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हाकी चौम्पियनशिप वर्ष 2025 का फाइनल मुकाबला साईं स्पोर्ट्स क्लब लखनऊ और पूर्वांचल की विवेक एकेडमी बनारस के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि वक्फ और हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी और समाजसेवी और हज कमेटी आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य कमरुददीन जुगनू रहे।

चार क्वार्टर में खेले गए फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया और गेंद दोनों टीमें डी पर बराबर नाचती रही । इसी बीच पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में लखनऊ ने बनारस पर एक गोल दागकर मैंच में बढ़त बना ली लेकिन दूसरे क्वार्टर के शुरू में ही बनारस ने लखनऊ पर एक गोल कर मैंच बराबरी पर ला दिया। हालांकि इस बीच दोनों टीमों को दो दो पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन दोनों टीमें इसका फायदा नहीं उठा सकीं। और दूसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। जबकि मैंच का चौथा और आखिरी क्वार्टर सबसे अधिक रोमांचक रहा और लखनऊ ने बनारस पर ताबड़तोड़ हमले किए हालांकि इस दौरान लखनऊ को चार बार पेनाल्टी कार्नर भी मिले लेकिन लखनऊ इसका फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो सका और आखिरकार मैंच टाई ब्रेकर में चला गया।

पेनाल्टी शूट आऊट के बाद बनारस ने 3-1 से फाईनल मैच जीत कर लगातार दूसरी बार चौम्पियनशिप जीत इतिहास रच दिया। टूर्नामेंट कमेटी की टीम की ओर से विजेता को डेढ़ लाख रुपये और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी दी गई। इसी के साथ कस्बे के पूर्व हाकी खिलाडियों हाकी में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए अशरफ कमाल, इशरत कमाल और आबाद अहमद को मरणोपरांत और चुन्ना दरोगा को लाईफ टाइम हाकी अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मैंच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अंकित शर्मा को मैन आफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जेपी को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया। मैच में रैफरी की भूमिका रूपेंद्र कुमार, सुनील गुप्ता, अमित गुप्ता, बृजेश कुशवाहा ने निभाई। वहीं खेल के उपरांत पूर्व हाकी खिलाड़ी डा इमामुद्दीन ने मुख्य अतिथि कमरूद्दीन जुगनू को माला व शाल पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कन्वीनर एडवोकेट चौधरी जुन्नूरैन, सरपरस्त अब्दुल रहमान, आयोजक निजामुद्दीन पावर, नौशाद संजरी, बाबूजी कप्तान अरशद रहमान सहित समस्त कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Tags