अगले सप्ताह खुलेंगे 2 नए आईपीओ, 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

युगवार्ता    16-Nov-2025
Total Views |
प्राइमरी मार्केट में अगले सप्ताह 2 नए आईपीओ की लॉन्चिंग


नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। सोमवार यानी 17 नवंबर से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट की हलचल तुलनात्मक रूप से ठंडी रहने वाली है। इस सप्ताह सिर्फ 2 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से 1 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि दूसरा आईपीओ एसएमई सेगमेंट का है। इसके अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए लांच हुए दो कंपनियों के आईपीओ में भी 17 और 18 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो सात कंपनियों के शेयर इस सप्ताह लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 19 नवंबर को गैलार्ड स्टील का 37.50 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 21 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 142 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 25 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 24 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 26 नवंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

19 नवंबर को ही एक्सेल सॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 21 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 114 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 125 शेयर का है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.50 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी 2.67 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 24 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 26 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

इन नए आईपीओ की लॉन्चिंग के अलावा निवेशक पिछले सप्ताह 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए फूजियामा पावर सिस्टम्स के 828 करोड़ रुपये के आईपीओ में 17 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 216 रुपये से लेकर 228 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 65 शेयर का है। आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के 2,63,15,789 नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 228 करोड़ रुपये के 1 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जा रहे हैं। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 18 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 20 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ को अभी तक 41 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल सका है।

इसी तरह 14 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के 877.50 करोड़ रुपये के आईपीओ में 18 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 549 रुपये से लेकर 577 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 25 शेयर का है। आईपीओ के तहत 345 करोड़ रुपये के 59,79,202 नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 532.50 करोड़ रुपये के 92,28,796 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जा रहे हैं। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 19 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 21 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ को अभी तक 29 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल सका है।

जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है तो सप्ताह के दूसरे करोबारी दिन 18 नवंबर को फिजिक्सवाला ओर एमवी फोटोवोल्टिक लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसर्ई पर अपने कारोबार की शुरुआत करेंगे। इसी दिन महामाया लाइफ साइंसेज और वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके बाद बुधवार 19 नवंबर को टेनेको क्लीन एयर के शेयर बीएसई और एनएसर्ई पर लिस्टिंग के जरिये कारोबार की शुरुआत करेंगे। इसके अगले दिन 20 नवंबर को फूजियामा पावर सिस्टम्स के शेयर बीएसई और एनएसर्ई पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 21 नवंबर को कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के जरिये कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags