सुकमा/रायपुर , 16 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी और चिंतागुफा के कारीगुंडम के घने जंगल और पहाड़ियों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था। रविवार सुबह जवानों के इलाके में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवान मोर्चा संभालते हुए जवाब दे रहे हैं। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा