
दीक्षा यादव बनी प्लेयर ऑफ द मैच
झांसी, 16 नवंबर (हि.स.)। महिला क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनी भारतीय टीम की खिलाड़ी क्रांति गौंड के घुवारा गांव में आयोजित टूर्नामेंट में झांसी महिला टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। इसके लिए झांसी महिला क्रिकेट टीम को खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।
विश्व चैंपियन क्रांति गौड़ के गृह गांव घुवारा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्व. कुंवर राज बहादुर सिंह बुंदेला की पुण्य स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ खुद क्रांति गौंड ने महिला क्रिकेटरों से परिचय प्राप्त कर किया।
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, झांसी व सागर के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमे सागर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी चुनी। झांसी टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवरों में 1 विकेट पर 95 रनों का लक्ष्य सागर के समक्ष रखा। झाँसी की दीक्षा यादव ने सर्वाधिक 45 रन, आशी 15 व श्रद्धा शर्मा ने 22 रन का योगदान दिया।
जवाब में सागर की टीम 12 ओवर 6 विकेट खोकर केवल 60 रन ही बना सकी। झांसी की आस्था को 1 विकिट सैंडली शर्मा 2,आस्था व सुप्रिया को 1-1 विकेट लिया।
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम,झांसी की दीक्षा प्लेयर ऑफ द मैच रही। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम,झांसी टीम के (एन.आई.एस.) क्रिकेट प्रशिक्षक नितेश कुमार राज ने बताया कि विश्व चैंपियन क्रांति गौड़ से मुलाकात कर झांसी की खिलाड़ी बेहद उत्साहित हुईं ।
उक्त प्रतियोगिता में झांसी, सागर, छतरपुर व घुवारा की टीमों ने प्रतिभाग किया।
झांसी टीम के फाइनल में पहुंचने पर उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार,वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव,धर्मेंद्र गोस्वामी,विकास, विकास वेंदया,अंकुर राणा,सुषमा कुमारी ने बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया