
राउरकेला, 16 नवंबर (हि.स.)। नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (नेस्ट्स) के आयुक्त अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नेशनल एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) राष्ट्रीय खेल महोत्सव आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास, अनुभव और नए अवसर पैदा करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है।
राउरकेला के इंटरनेशनल बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में चौथे राष्ट्रीय ईएमआरएस खेल महोत्सव का पुरुषों का हॉकी फाइनल खेला गया। अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य जमीनी स्तर से खेल प्रतिभाओं को विकसित कर भारत को बहु-खेल राष्ट्र बनाना है।
देशभर के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) से आए छात्र और खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार, अनुशासन और उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। विश्व–प्रसिद्ध यह स्टेडियम एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का भी मेजबान रहा है। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त विपिन कुमार और सहायक आयुक्त रश्मि चौधरी भी मौजूद रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर