आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार से दो दिवसीय असम दौरे पर

युगवार्ता    16-Nov-2025
Total Views |
संघ प्रमुख मोहन भागवतले आज भोपालमा विद्या भारतीको अभ्यास वर्गको उद्घाटन गर्ने


गुवाहाटी, 16 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सोमवार से दो दिवसीय असम प्रवास पर आ रहे हैं। वे 17 नवम्बर की शाम लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे बरबारी स्थित सुन्दर्शनालय जाएंगे। यह जानकारी आरएसएस उत्तर असम प्रांत के प्रचार प्रमुख किशोर शिवम ने एक प्रेस बयान के माध्यम से दी।

बयान के अनुसार, आरएसएस के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए डॉ भागवत 18 और 19 नवम्बर को सुन्दरशनालय में विभिन्न बौद्धिक एवं विचार-विमर्श कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 18 नवम्बर को शाम 4 बजे समाज जीवन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गुवाहाटी महानगर के चुनिंदा व्यक्तियों के साथ प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग दो सौ साहित्यकार, पत्रकार, उद्यमी और अन्य विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में डॉ भागवत बौद्धिक उद्बोधन देंगे और विचार-विमर्श करेंगे।

इसी क्रम में 19 नवम्बर को सुबह 10 बजे युवा सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें चयनित युवा कवि, साहित्यकार, पत्रकार और उद्यमियों की उपस्थिति में सरसंघचालक एक और महत्वपूर्ण बौद्धिक सत्र को संबोधित करेंगे।

डॉ मोहन भागवत गुवाहाटी में दो दिन के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 20 नवम्बर को मणिपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Tags