युवाओं तक सकारात्मक कार्य पहुंचाये मीडिया, ताकि उनमें उत्साह और आशा बढ़े : उपराष्ट्रपति

युगवार्ता    16-Nov-2025
Total Views |
उपराष्ट्रपति मंत्री सुरेश गोपी को पुरस्कार देते हुए


नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि मीडिया का कर्तव्य है कि वह देश में हो रहे सकारात्मक कार्यों को युवाओं तक पहुंचाए, ताकि उनमें उत्साह और आशा का वातावरण बने। पत्रकारिता का मूल उद्देश्य उन लोगों को आवाज देना है, जिनकी आवाज समाज में कम सुनी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया नशीले पदार्थों से मुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि वह जनजागरूकता बढ़ाता है और जिम्मेदार सार्वजनिक विमर्श को बढ़ावा देता है।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज नई दिल्ली में आयोजित मनोरमा न्यूज़ न्यूज़मेकर अवॉर्ड-2024 समारोह में पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सिनेमा और राजनीति अलग संसार हैं और दोनों में समान अनिश्चितता है। उन्होंने गोपी की दोनों क्षेत्रों में निरंतरता और सफलता की प्रशंसा की।

अपने संबोधन में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मनोरमा समूह ने सत्य, भाषा और संस्कृति के प्रति अपने निरंतर समर्पण के कारण पीढ़ियों से जनता का विश्वास और सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि समूह ने मलयालम साहित्य और मीडिया जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही समाज में जागरूकता बढ़ाने के उसके प्रयास उल्लेखनीय हैं।

उल्लेखनीय है कि मनोरमा न्यूज़ न्यूज़मेकर अवॉर्ड प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags