असम में मतदाता सूची की त्रुटियां दूर करने के लिए होगा विशेष पुनरीक्षण

युगवार्ता    17-Nov-2025
Total Views |
असम राज्य मैप


नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने असम के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने से जुड़े विशेष पुनरीक्षण की आज घोषणा की। चुनाव आयोग पहले ही 12 राज्यों में मतदाता सूची को अपडेट करने से जुड़े विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) संचालित कर रहा है।

इस संबंध में चुनाव आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर एक जनवरी 2026 की मानक तिथि के अनुसार विशेष पुनरीक्षण करने के लिए कहा है।

असम में नागरिकता संबंधी कानूनों और कोर्ट केसों के कारण चुनाव आयोग ने वहां अन्य राज्यों के साथ एसआईआर प्रक्रिया की घोषणा नहीं की थी। चुनाव अधिकारी के अनुसार इसी कारण से यहां केवल त्रुटियां दूर करने से जुड़ी विशेष पुनरीक्षण की ही प्रक्रिया की जा रही है जिसकी आज घोषणा की गई।

एसआर की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर जांच करेंगे। किसी भी प्रकार की त्रुटियां पाए जाने पर उन्हें हटाएंगे। इसके अलावा उनके पास मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व पुनर्व्यवस्थापन करने की भी जिम्मेदारी होगी।

इसके बाद करीब 5-6 दिन का समय लगाकर इंटीग्रेटेड मसौदा सूची 27 दिसंबर को जारी की जाएगी। 27 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। दो फरवरी तक सभी दावे और आपत्तियों का निपटान किया जाएगा और 10 फरवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags