सीबीआई ने ईएसआईसी जम्मू के सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

युगवार्ता    17-Nov-2025
Total Views |
सीबीआई


नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय में तैनात सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर सत्येन्द्र कुमार को सोमवार को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एजेंसी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी की निजी फर्म शुरुआत से ही बंद है और कोई व्यवसाय नहीं कर रही, इसके बावजूद ईएसआईसी, क्षेत्रीय कार्यालय, जम्मू की ओर से गैर-जमा योगदान को लेकर नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा था। इसी सिलसिले में जब वह सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर से मिला, तो उसने मामले को बंद करने के बदले 10 हजाररुपये की रिश्वत मांगी, जिसे बाद में घटाकर 9 हजार रुपये कर दिया। सीबीआई ने जाल बिछाकर सत्येन्द्र कुमार को शिकायतकर्ता से 9 हजार रुपये लेते समय ही पकड़ लिया। आरोपित के आवास की तलाशी जारी है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags