
गाजा, 17 नवंबर (हि.स.)। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास और इजराइल के बीच लागू युद्धविराम के बारे में अनिश्चितता जाहिर की है। हालांकि उन्हाेंने उम्मीद जताई है कि हमास तीन इजराइली बंदियों के शवाें काे लाैटा देगा। इस बीच इजराइली सुरक्षाबलाें की गाेलीबारी में तीन फिलिस्तीनियाें के मारे जाने की खबर है।
नेतन्याहू ने रविवार काे अपने मंत्रिमंडल को बताया कि उन्हें नहीं पता कि गाजा में युद्धविराम कब तक चलेगा। हालांकि उन्हाेंने इस बाबत उम्मीद जताई कि हमास तीन इजराइली बंदियों के शवाें काे लाैटा देगा। नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट किया कि फ़िलिस्तीनी राज्य के प्रति उनके विरोध में ज़रा भी बदलाव नहीं आया है।
नेतन्याहू का यह बयान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका द्वारा तैयार किए गए एक प्रस्ताव पर मतदान से एक दिन पहले आया है। प्रस्ताव में फ़िलिस्तीनी राज्य के गठन के लिए एक पुख्ता रास्ता तैयार करने का उल्लेख किया गया है। इससे गाजा में एक अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की स्थापना अनिवार्य हाेगी।
इस बीच इजराइली सुरक्षाबलाें की गाेलीबारी में तीन फिलिस्तीनियाें के मारे जाने की खबर है।
नासेर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के एक सूत्र ने रविवार को अल जज़ीरा को बताया कि दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पूर्व में इज़राइल द्वारा की गई बमबारी में तीन लोग मारे गए हैं।
रविवार काे ही इज़राइल ने गाजा शहर के ज़ितून मोहल्ले और दक्षिणी शहर राफ़ा के नज़दीकी इलाकों पर भी हमला किया था।
अल जज़ीरा के मुताबिक इज़राइली सेना अभी भी तथाकथित 'येलाे लाइन ' के अंदर के स्थानों को निशाना बना रही है, जो यह निर्धारित करती है कि युद्धविराम के तहत सैनिकों ने कहाँ वापसी की है।
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 80 प्रतिशत से अधिक इमारतें और आवास इकाइयाँ क्षतिग्रस्त या नष्ट हो चुकी हैं।
उधर गाजा में पिछले दाे दिनाें से लगातार हाे रही बारिश के कारण कुछ इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं।
अल जज़ीरा के मुताबिक , सभी तंबू पानी में डूब गए हैं और लाेगाें की हालत सर्दी के कारण बदतर हाे रही है।
पिछले महीने युद्धविराम समझौते की शुरुआत के बाद से, इज़राइली हमलों में कम से कम 266 लोग मारे गए हैं और 635 घायल हुए हैं।...............................
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल