
बरेली, 17 नवंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मीरगंज क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर गांव के पास सोमवार शाम को भारतीय वायु सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) को तकनीकी खराबी के कारण सरसों के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर का पायलट और क्रू सुरक्षित हैं।
रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी शान्तनु ने साेमवार काे बताया कि भारतीय वायु सेना का उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एक नियमित प्रशिक्षण पर था। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण पायलट और क्रू ने त्वरित और आपातकालीन कार्रवाई कर हेलीकॉटर की बरेली के पास सुरक्षित लैंडिंग कराई है । इसके बाद बचाव दल मौके पर रवाना कर दिया गया है।
हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर फैलते ही गोरा लोकनाथपुर और आसपास के गांवों से ग्रामीण मौके पर जुट गए। भीड़ बढ़ते देख एसडीएम मीरगंज, सीओ और प्रभारी निरीक्षक फोर्स पहुंचे। पुलिस ने हेलिकॉप्टर के आसपास बैरिकेडिंग कर सुरक्षा का घेरा बनाया और ग्रामीणों से अपील की कि वे भीड़ न बढ़ाएं और तकनीकी टीम का सहयोग करें। जानकारी के अनुसार बरेली एयरबेस से रिकवरी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है, जो हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच और आगे की प्रक्रिया कर रही है। मौके पर सेना और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार