राजस्थान के फॉरेन ट्रेनिंग नोड में शुरू हुआ भारत–यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर’

युगवार्ता    17-Nov-2025
Total Views |
भारत–यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर-25’ शुरू, दोनों देशों के 240 सैनिक दिखाएंगे वार कौशल


बीकानेर, 17 नवंबर (हि.स.)। भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘अजेय वॉरियर-25’ का आठवां संस्करण सोमवार को राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में आरंभ हुआ। यह द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास 30 नवंबर तक चलेगा।

अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के कुल 240 सैनिक शामिल हैं, जिनमें समान प्रतिनिधित्व रखा गया है। भारत की ओर से सिख रेजीमेंट के जवान भाग ले रहे हैं, जबकि ब्रिटेन की ओर से 1st डिवीजन की 4th लाइट ब्रिगेड के 2nd बटालियन, रॉयल गोरखा राइफल्स (2 RGR) के सैनिक हिस्सा ले रहे हैं।

कर्नल नीरज बेनीवाल ने कहा कि यह संयुक्त प्रशिक्षण संयुक्त राष्ट्र जनादेश के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है और इसका मुख्य फोकस शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों पर है। आगामी 14 दिनों में सैनिक संयुक्त मिशन योजना, ब्रिगेड-स्तरीय सामरिक समन्वय, सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण और कंपनी-स्तरीय वास्तविक फील्ड अभ्यास करेंगे।

यूके आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल साइमन डाइसन ने इस संयुक्त युद्धाभ्यास को महत्व बताते हुए दोनों देशों के युद्ध कौशल, नॉलेज शेयरिंग आदि अनुभव साझा की बात कही। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान–प्रदान, सामरिक दक्षता में वृद्धि और जटिल परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करना है। भारतीय दल ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में व्यापक पूर्व-अभ्यास तैयारियाँ की हैं।

दोनों देशों के बीच 2011 में पहली बार शुरू हुआ ‘अजेय वॉरियर’ अब भारत और ब्रिटेन के बीच एक महत्वपूर्ण सैन्य सहयोग पहल बन चुका है। वर्ष 2025 का यह संस्करण दोनों सेनाओं के प्रोफेशनलिज़्म, आपसी सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Tags