इंडोनेशिया के मध्य जावा में भूस्खलन से कम से कम 18 की मौत, दर्जनों लापता

युगवार्ता    17-Nov-2025
Total Views |
Indonesia Landslide


जकार्ता, 17 नवंबर (हि.स.)। इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के दो क्षेत्रों में पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हाे गए। क्षेत्राें में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

देश की आपदा राहत एजेंसी के अधिकारियाें ने बताया कि सिलाकाप शहर में पिछले सप्ताह एक भूस्खलन में सीब्यूनयिंग गांव में दर्जन भर घर दफन हाे गये हैं। अधिकारियाें ने बताया कि बचाव कार्याें में बाधा आ रही है क्याेंकि लोग 3 से 8 मीटर (10 से 25 फुट) की गहराई में फंसे हुए हैं।

इस बीच

सिलाकाप क्षेत्र में हुए भूस्खलन में कम से कम 16 लोगों की मौत की खबर है जबकि सात लाेगा लापता बताए गए हैं।

एजेंसी के मुताबिक एक अन्य घटनाक्रम में मध्य जावा के बनजर्नेगा क्षेत्र में शनिवार को हुए एक भूस्खलन के बाद दो लोगों की मौत हो गई और 27 इससे 30 घरों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे काे भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags