
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। भारत ने बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधीकरण के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि हम पड़ोसी देश के नागरिकों के सर्वोत्तम हित के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संबंध में ‘बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण’ के फैसले पर ध्यान दिया है। एक निकट पड़ोसी के रूप में भारत बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें उस देश में शांति, लोकतंत्र, समावेशिता और स्थिरता शामिल है। हम इस दिशा में सभी हितधारकों के साथ हमेशा रचनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने आज पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामले में मृत्यु दंड सुनाया है।
वहीं डॉ मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने फ़ैसले के बाद हसीना को सौंपने का आग्रह किया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा प्रत्यर्पण संधि के अनुसार यह भारत का अनिवार्य कर्तव्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा