जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय का पाकिस्तान दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर

युगवार्ता    17-Nov-2025
Total Views |
जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय


इस्लामाबाद/अम्मान, 17 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान और जॉर्डन के बीच ऐतिहासिक संबधाें काे और पुख्ता बनाते हुए राजा अब्दुल्ला द्वितीय का दो दिवसीय पाकिस्तान दौरा रविवार को संपन्न हुआ जिसमें द्विपक्षीय संबधाें काे मजबूत बनाने पर जाेर दिया गया।

बीते 21 वर्षों में जॉर्डन के किसी शासक का पाकिस्तान का यह पहला आधिकारिक दौरा था। इस दाैरान राजा अब्दुल्ला को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाजा गया।

मीडिया खबराें के मुताबिक शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचे राजा अब्दुल्ला का स्वागत पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया।इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को विशेष रूप से सैन्य, आर्थिक और क्षेत्रीय सहयोग के क्षेत्रों में और गहरा करना था।

राजा अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से भी भेंट की और ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस (जीआईडीएस) का दौरा किया, जहां दोनों पक्षों ने सैन्य सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

रविवार को राजा अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की, जिसमें क्षेत्रीय शांति, आतंकवाद विरोधी प्रयासों और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा हुई। बाद में वह तिला फील्ड फायरिंग रेंज का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री शरीफ भी उपस्थित थे।

इस बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह दौरा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

उधर जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने अपनी 'राजकीय वेबसाइट' पर जारी बयान में कहा, “पाकिस्तान और जॉर्डन के बीच भाईचारे का रिश्ता सदियों पुराना है। यह दौरा हमें साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करता है।” उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व का आभार जताया और भविष्य में और अधिक सहयोग के वादे पर जोर दिया।

बाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ ने भी साेशल मीडिया मंच एक्स पर एक पाेस्ट में लिखा, “राजा अब्दुल्ला का दौरा हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय जोड़ता है। हम सैन्य, व्यापार और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे।”

यात्रा के दौरान दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें रक्षा उपकरणों की आपूर्ति और संयुक्त सैन्य अभ्यास शामिल हैं। 1 राजा अब्दुल्ला रविवार शाम अम्मान लौट गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags