
-एनसीआर के प्रमुख कॉरिडोरों में बैलास्ट-लेस ट्रैक इंस्टॉलेशन का कार्य करेगी कंपनी
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स)। रेल और शहरी परिवहन क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय एक अग्रणी इंजीनियरिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से 15.06 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह परियोजना 1 दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीनों में पूरी की जाएगी, जिसमें डीएमआरसी के कड़े सुरक्षा, गुणवत्ता और इंजीनियरिंग मानकों का पालन किया जाएगा।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि यह ठेका बैलास्ट-लेस ट्रैक सिस्टम के इंस्टॉलेशन, परीक्षण और कमीशनिंग के साथ-साथ बफ़र स्टॉप की आपूर्ति से संबंधित है, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई उच्च-यातायात वाले कॉरिडोरों में लागू किया जाएगा। कार्य के दायरे के तहत टेक्समाको 5.8 ट्रैक-किलोमीटर (टी-केएम) के ट्रैक-संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को तीन महत्वपूर्ण मेट्रो स्थानों—लाइन-11 के साकेत-जी मेट्रो स्टेशन, लाइन-10 के सरिता विहार डिपो और लाइन-3 के नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन—पर निष्पादित करेगी। टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के मुताबिक ये कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्से हैं।
टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुदीप्त मुखर्जी ने कहा कि डीएमआरसी से यह महत्वपूर्ण ठेका मिलना टेक्समाको की इंजीनियरिंग दक्षता, निष्पादन क्षमता और गुणवत्ता प्रतिबद्धता पर मुहर लगने जैसा है। जैसे-जैसे भारत अपने मेट्रो नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण कर रहा है, टेक्समाको विश्वस्तरीय शहरी परिवहन अवसंरचना के निर्माण में योगदान कर रहा है। यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है और हम भारत की दीर्घकालिक परिवहन दृष्टि को आगे बढ़ाने वाले विश्वसनीय, उच्च-परिशुद्धता रेल समाधानों के प्रावधान पर केंद्रित रहेंगे।
टेक्समाको फिलहाल डीएमआरसी के लिए 58 ट्रैक-किलोमीटर (टी-केएम) के एक और समान कार्य को अंजाम दे रहा है, जो मजलिस पार्क स्टेशन से आर.के. आश्रम स्टेशन विस्तार तक फैला है। इस परियोजना में कंपनी अब तक 22 ट्रैक-किलोमीटर (टी-केएम), साथ ही 6 सिज़र क्रॉसिंग, 8 क्रॉसओवर और 5 टर्नओवर का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा कर चुकी है। भारत में स्वच्छ, कुशल और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन पर बढ़ते जोर के बीच, टेक्समाको नवाचार-आधारित इंजीनियरिंग और संचालन उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से शहरी अवसंरचना को मजबूत करता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर