
अभिनेता संजय मिश्रा और महिमा चौधरी अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अब निर्माताओं ने एक नया मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज तारीख की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है।
इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है, जबकि इसके निर्माता एकांश बच्चन और हर्ष बच्चन हैं। पहले पोस्टर से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी। अनोखा शीर्षक और दिलचस्प कहानी का संकेत देते इन पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर अच्छी चर्चा बटोरी है।
19 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
निर्माताओं द्वारा जारी मोशन पोस्टर में महिमा चौधरी दुल्हन के रूप में नजर आती हैं, जबकि संजय मिश्रा हाथों में वरमाला लिए उनकी ओर देखते दिखाई देते हैं। यह दृश्य फिल्म की कहानी के हास्य और रोमांच का हल्का-फुल्का अंदाज़ पेश करता है। मोशन पोस्टर के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा गया है, शादी की घंटियां बज रही हैं! प्यार, परिवार और दूसरे मौके का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए।
फिल्म का यह प्रमोशनल अंदाज साफ बताता है कि 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' एक हल्की-फुल्की, मनोरंजक और भावनात्मक कॉमेडी होने वाली है, जो परिवारों को थिएटर तक खींच सकती है। निर्माताओं ने पुष्टि की है कि यह फिल्म अगले महीने 19 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी, कलाकारों का नया अवतार और संजय मिश्रा, महिमा चौधरी की जोड़ी पहले से ही दर्शकों में उत्साह पैदा कर चुकी है। अब सभी की निगाहें 19 दिसंबर पर टिकी हैं, जब यह मजेदार और दिल छू लेने वाली कहानी बड़े पर्दे पर सामने आएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे