वॉशिंगटन, 17 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार रात होने वाले McDonald’s इम्पैक्ट समिट में महंगाई और उपभोक्ताओं को राहत देने के मुद्दे पर प्रमुख रूप से बोलेंगे। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि ट्रंप अपने संबोधन में किफायती जीवन को केंद्र में रखेंगे।
ट्रंप अपने बहुप्रचारित “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” का उल्लेख करते हुए टिप्स, ओवरटाइम पे और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स में राहत से जुड़े प्रावधानों पर भी बात करेंगे। राष्ट्रपति ने चुनाव अभियान के दौरान इन राहतों का वादा किया था।
रविवार को ट्रंप ने संकेत दिया था कि उनकी प्रशासनिक टीम सप्ताहांत में कुछ जरूरत की वस्तुओं के दाम कम करने पर काम करती रही है। उन्होंने कहा, “कुछ चीजों के दाम जो बढ़े हुए थे, उनमें जल्द ही कमी देखने को मिलेगी। कुछ कमियाँ छोटी होंगी और कुछ अच्छे स्तर की।”
चुनावी दौरे के दौरान ट्रंप कई बार महंगाई और उपभोक्ता खर्च के मुद्दों पर जोर देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पेंसिल्वेनिया में एक McDonald’s ड्राइव-थ्रू पर एप्रन पहनकर खुद फ्रेंच फ्राइज सर्व किए थे, जिसके बाद उनकी आम लोगों से सीधा जुड़ाव दिखाने की यह रणनीति चर्चा में आई थी।
हालांकि ट्रंप को अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने हाल में आरोप लगाया था कि ट्रंप घरेलू मुद्दों से ज्यादा विदेश यात्राओं और विदेशी नेताओं की मेजबानी में व्यस्त हैं।
इस महीने की शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी को कई चुनावों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ट्रंप ने डेमोक्रेट्स के “किफायती जीवन” शब्द के इस्तेमाल को “धोखा” करार दिया था।
McDonald’s इम्पैक्ट समिट में उनका संबोधन आगामी महीनों में महंगाई और टैक्स नीतियों को लेकर प्रशासन के रुख की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय