
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने प्रिंट मीडिया में जारी किए जाने वाले विज्ञापनों की दरों में 26 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। दैनिक समाचार पत्रों (एक लाख प्रतियों वाले) में ब्लैक एंड व्हाइट विज्ञापन के लिए प्रति वर्ग सेंटीमीटर दर 47.40 रुपये से बढ़ाकर 59.68 रुपये कर दी गई है।
सरकार ने रंगीन विज्ञापनों और बेहतर पोज़िशनिंग के लिए प्रीमियम दरें लागू करने की समिति की सिफारिशों को भी मंज़ूरी दे दी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि प्रिंट मीडिया में सरकारी प्रचार के लिए प्रमुख एजेंसी
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन (सीबीसी) ने पिछली बार 9 जनवरी 2019 को 8वीं दर संरचना समिति की सिफारिशों के आधार पर संशोधित की गई थीं और यह तीन वर्षों के लिए वैध थीं।
समिति ने प्रिंट मीडिया की लागतों का विस्तृत मूल्यांकन किया।
सरकार ने 11 नवम्बर 2021 को 9वीं दर संरचना समिति का गठन किया था, जिसका उद्देश्य प्रिंट मीडिया विज्ञापनों की संशोधित दरों पर सुझाव देना था।
समिति ने नवंबर 2021 से अगस्त 2023 के बीच विभिन्न श्रेणियों के समाचारपत्र संगठनों के साथ विचार किया जिसमें इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी, ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़पेपर एसोसिएशन,
स्मॉल-मीडियम-बिग न्यूज़पेपर सोसाइटी
शामिल थे।
मंत्रालय ने बताया कि
सरकारी विज्ञापनों की दरों में वृद्धि से सरकारी संचार रणनीतियों और प्रिंट मीडिया दोनों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे।
विशेष रूप से डिजिटल और अन्य माध्यमों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के बीच समाचारपत्रों को संचालन जारी रखने और गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता बनाए रखने में मदद मिलेगी। स्थानीय समाचार कवरेज और सार्वजनिक हित रिपोर्टिंग को मजबूती मिलेगी। मीडिया संस्थान बेहतर कंटेंट में निवेश कर सकेंगे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी