डॉक्टर से जुड़ी आतंकी साजिश की जांच के सिलसिले में श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में सीआईके का छापा

युगवार्ता    18-Nov-2025
Total Views |

श्रीनगर, 18 नवंबर (हि.स.)। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने आज सुबह कश्मीर घाटी में कई जगहों पर समन्वित छापेमारी की। छापेमारी फिलहाल जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक डॉक्टर से जुड़ी आतंकी साजिश की जांच के सिलसिले में श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत श्रीनगर के शिरीन बाग स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी छापेमारी की जा रही है। तलाशी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Tags