
हैदराबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहर विकसित भारत का आईना हैं और इनकी सही प्लानिंग से ही नागरिकों का जीवन स्तर सुधरेगा। हैदराबाद में शहरी विकास मंत्रियों की दूसरी क्षेत्रीय बैठक में मंगलवार को मनोहर लाल ने राज्यों से अपील की कि सभी राज्य कुछ डंपसाइट गोद लें और 100 फीसदी रेमेडिएशन पूरा करें। उन्होंने कहा कि शहरों का सुचारु संचालन और प्लानिंग ही असली विकास लाएगी।
बैठक में तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गोवा, दमण-दीव और दादरा-नगर हवेली के मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। डंप यार्ड सुधार, पानी की सप्लाई, इस्तेमाल किए पानी का दोबारा उपयोग, बारिश के पानी का संचय, मकान निर्माण और शहर में आने-जाने की सुविधा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम में में तेलंगाना सरकार ने ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ विजन के तहत हैदराबाद की लंबी प्लानिंग पेश की, जिसमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बेहतर ट्रांसपोर्ट, पर्यावरण सुधार और नागरिक सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही कार्यक्रम के दूसरे सत्र में केंद्र की शहरी योजनाओं की प्रगति देखी गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 214 डंपसाइट की लगातार निगरानी पर जोर दिया गया। अमृत 2.0 योजना में गुजरात, तेलंगाना और गोवा ने अगले तीन साल में 100 फीसदी घरों तक नल से जल पहुंचाने का वादा किया। महाराष्ट्र और दमण-दीव में 90 फीसदी से ज्यादा कवरेज होगा। महाराष्ट्र 3 हजार एमएलडी इस्तेमाल किए पानी को दोबारा इस्तेमाल करने का लक्ष्य रखेगा, जबकि गुजरात 2030 तक 40 फीसदी ट्रीटेड पानी फिर से उपयोग में लाएगा।
मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बने मकानों की स्थिति, खाली पड़े घरों और पुरानी जेएनएनयूआरएम योजना के मकानों की समीक्षा के गई। मेट्रो प्रोजेक्ट, फुटपाथ सुधार और पीएम ई-बस योजना की प्रगति भी देखी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर