
वाशिंगटन, 18 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के विवादास्पद और चर्चित दिवंगत यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेज के सार्वजनिक होने की उम्मीद बढ़ गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि अगर न्याय विभाग उनके पास एपस्टीन से जुड़ी फाइलें भेजता है, तो वह उन पर हस्ताक्षर कर देंगे। ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। उन्होंने तर्क दिया कि यह विवाद उनके प्रशासन की सफलता से लोगों का ध्यान भटका रहा है।
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कुछ देर बाद जब उनसे फिर पूछा गया कि क्या वह उस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे, जिस पर सदन मंगलवार को विचार करने वाला है? ट्रंप ने जवाब दिया, जरूर, मैं करूंगा। उन्होंने कहा, सीनेट को और किसी को भी इसे देखने दीजिए, लेकिन इसके बारे में अधिक बात मत कीजिए। सच कहूं तो मैं नहीं चाहता कि यह हमसे कुछ छीन ले। यह वास्तव में डेमोक्रेट्स की समस्या है।
इससे पहले ट्रंप ने रविवार को कहा था कि सदन के रिपब्लिकन सदस्यों को फाइलों को जारी करने के पक्ष में मतदान करना चाहिए। हाल ही में व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में रिपब्लिकन प्रतिनिधि लॉरेन बोएबर्ट को इसके लिए मनाया गया। केंटकी के रिपब्लिकन प्रतिनिधि थॉमस मैसी इस विधेयक के सह प्रायोजक हैं। वह कह चुके हैं कि उन्हें लगता है कि 100 या उससे अधिक रिपब्लिकन इन फाइलों को जारी करने के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।
सीनेट के बहुमत सचेतक जॉन बैरासो ने रविवार को केवल इतना कहा कि सीनेट सदन में पारित होने वाले प्रस्ताव पर एक नजर डालेगी। बैरासो ने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या सबूत मौजूद हैं। मुझे बस इतना पता है कि सदन इस हफ्ते मतदान करेगा। मुझे यह भी पता है कि एपस्टीन एक दोषी यौन अपराधी है। उसकी मृत्यु हो चुकी है। ट्रंप ने उसे 21 साल पहले मार-ए-लागो से बाहर कर दिया था।
इसके अलावा, ट्रंप के आग्रह पर न्याय विभाग ने एपस्टीन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सहित हाई-प्रोफाइल डेमोक्रेट्स के बीच संबंधों की नई जांच शुरू की है। एपस्टीन के मसले पर जुलाई में बवाल मच चुका है। न्याय विभाग और एफबीआई ने एक मेमो जारी कहा था कि वे एपस्टीन के मामले की समीक्षा से संबंधित भविष्य में कोई सार्वजनिक खुलासा नहीं करेंगे। सनद रहे ट्रंप और एपस्टीन के साथ दोस्ताना संबंध रहे हैं। 2019 में एपस्टीन की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने कहा था कि मनमुटाव के बाद हम दोनों में एक दशक से अधिक समय से उनकी बात नहीं हुई है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पिछले हफ्ते नए जारी किए गए ई-मेल को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वे इस तथ्य के अलावा कुछ भी साबित नहीं करते कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ भी गलत नहीं किया। सोमवार को हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने इस मसले पर ट्रंप से लंबी बातचीत की है। जॉनसन ने कहा, ट्रंप के बयान खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं। उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उनकी और मेरी चिंता एक ही थी। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि इन जघन्य अपराधों के पीड़ितों को पूरी तरह से खुलासे से बचाया जाए। जॉनसन ने बाद में कहा कि उन्हें सदन में इस प्रस्ताव के समर्थन में भारी मतदान होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद