
- खनन माफिया ने बनाया था जासूसी नेटवर्कहमीरपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए चल रही प्रशासनिक कार्रवाई को चकमा देने के लिए खनन माफिया ने बाकायदा जासूसी तंत्र खड़ा कर लिया था। सरकारी गाड़ी दिखते ही पूरे क्षेत्र में फैले लोकेटर व्हॉट्सऐप ग्रुप पर संदेश भेज देते थे। इन अलर्ट के जरिए अवैध रूप से चल रहे ट्रक तुरंत रूट बदल देते थे और कार्रवाई से बच निकलते थे। डीएम घनश्याम मीणा और एसपी दीक्षा शर्मा की जांच में पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। मंगलवार को खनन निरीक्षक उमाकांत की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
व्हॉट्सऐप ग्रुप में भेजते थे लाइव लोकेशनजांच में सामने आया कि लोकेटर एसडीएम, एआरटीओ, खान निरीक्षक और राजस्व टीम की हर गाड़ी को दूर से फॉलो करते थे। जैसे ही कोई सरकारी वाहन किसी इलाके में प्रवेश करता, ग्रुप में तुरंत मैसेज चलता- जैसे सरीला एसडीएम पहुंच गए, हमीरपुर एआरटीआ राठ तिराहे की ओर, चिकासी नहर पर देखा गया इन संदेशों के बाद ओवरलोड ट्रकों को गांवों के अंदरूनी हिस्सों, कच्चे रास्तों और सुनसान स्थानों में छिपा दिया जाता था, जिससे प्रवर्तन टीमों को अक्सर खाली हाथ लौटना पड़ता था।
मोबाइल डेटा एनालिसिस में फूटा राज़एआरटीओ अमिताभ राय ने मंगलवार को बताया कि कई बार कार्रवाई से कुछ ही मिनट पहले ओवरलोड वाहन गायब हो जाते थे। संदेह गहराने पर दो लोगों को पकड़ा गया। उनके मोबाइल फोन की जांच में न्यू नरायन ट्रांसपोर्ट नाम का एक बड़ा व्हॉट्सऐप ग्रुप मिला, जिसमें 200 से अधिक सदस्य जुड़े थे। इस समूह में लगातार सरकारी टीमों की लोकेशन और दिशा अपडेट की जा रही थी। साइबर जांच, मोबाइल डेटा एनालिसिस और कई व्हॉट्सऐप स्क्रीनशॉटों ने पूरे गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया।
24 घंटे एक्टिव गिरोह, सरकारी कर्मचारियों को धमकियां भीयह नेटवर्क चौबीसों घंटे सक्रिय रहता था। कई लोकेटर सरकारी गाड़ियों के पीछे-पीछे चलते थे और हर मोड़ की सूचना लाइव भेजते थे। आरोप है कि कुछ लोगों ने सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता और धमकी भी दी, जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ।
23 आरोपित नामजद, और भी गिरफ्तारी संभवनाजायज नेटवर्क में शामिल 23 आरोपितों के नामों में जालौन, कानपुर नगर और हमीरपुर के कई व्यक्ति शामिल हैं। एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि ग्रुप में जुड़े अन्य लोगों, ट्रक मालिकों और संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। निगरानी और कड़ी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा