सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 को लेकर विनिर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञों और स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठके कीं

युगवार्ता    18-Nov-2025
Total Views |
विनिर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञों और स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सीतारमण


विनिर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञों और स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सीतारमण


नई दिल्‍ली, 18 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के हितधारकों और विनिर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रमुखों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठकाें की अध्यक्षता की।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के हितधारकों के साथ पांचवें बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। साथ ही सीतारमण ने विनिर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रमुखों के साथ छठे बजट-पूर्व परामर्श बैठक की।

मंत्रालय के मुताबिक 5वें बजट-पूर्व परामर्श बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव और वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी भाग लिया। वहीं, छठे बजट-पूर्व परामर्श बैठक में पंकज चौधरी एवं आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।

केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि सीतारमण के नेतृत्व में विभिन्न स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित प्री-बजट परामर्श बैठक में सम्मिलित हुआ। इस बैठक के दौरान आगामी बजट के संदर्भ में महत्वपूर्ण नीतिगत पहलुओं, वित्तीय सुधारों, नवाचार-आधारित विकास, तथा निवेश से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर व्यापक तथा सार्थक चर्चा हुई। सशक्त, समावेशी और विकासोन्मुख बजट निर्माण की दिशा में यह संवाद अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।

पंकज चौधरी ने लिखा है छठे बजट-पूर्व परामर्श बैठक में विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े विभिन्न अधिकारी, पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान आगामी बजट से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय सुधारों, विनिर्माण क्षेत्र में संभावित अवसरों तथा सामने आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मंथन का सकारात्मक प्रभाव निश्चित रूप से बजट 2026 में परिलक्षित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags