(अपडेट) स्टॉक मार्केट में महामाया लाइफसाइंसेज की मामूली बढ़त के साथ एंट्री

युगवार्ता    18-Nov-2025
Total Views |
महामाया लाइफसाइंसेज की लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट


नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए काम करने वाली कंपनी महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मामूली बढ़त के साथ एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 114 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 1.75 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 116 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद कुछ देर तक इस शेयर में उतार चढ़ाव होता रहा। इसके बाद दोपहर 11:30 बजे के करीब खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 121.80 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण अपर सर्किट ब्रेक हो गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 115 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह आईपीओ निवेशकों को पहले दिन सिर्फ 0.88 प्रतिशत का ही मुनाफा हो सका।

महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड का 70.44 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 से 13 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 1.63 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 1.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 3.63 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 1.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 61,78,800 शेयर जारी हो रहे हैं। इनमें 53,29,200 नए शेयर और 6.16 करोड़ रुपये के 5.40 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जा रहे हैं। आईपीओ में नए शेयरों के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का सेटअप करने, इक्विपमेंट की खरीदानी करने, वेयरहाउस बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 3.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 5.22 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 12.94 करोड़ रुपये हो गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 में कंपनी को 4.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है।

इस दौरान कंपनी की राजस्व प्राप्ति में भी लगातार बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 137.40 करोड़ का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 162.83 करोड़ और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 267.17 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 में कंपनी को 84.04 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

इस अवधि में कंपनी के कर्ज में लगातार बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में कंपनी पर 24.37 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 54.63 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 58.11 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 की बात करें, तो इस दौरान कंपनी पर लदे कर्ज का बोझ 57.72 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

इस अवधि में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस में भी बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2022-23 में ये 18.19 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो 2023-24 में बढ़ कर 23.41 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह 2024-25 में कंपनी का रिजर्व और सरप्लस 31.66 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक ये 35.73 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

इसी तरह ईबीआईटीडीए (अर्निंग बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्सेज, डिप्रेशिएशंस एंड एमॉर्टाइजेशन) 2022-23 में 8.91 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो 2023-24 में बढ़ कर 13.36 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह 2024-25 में कंपनी का ईबीआईटीडीए 24.64 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक ये 8.04 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags