प्रधानमंत्री कल आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु दौरे पर, प्राकृतिक खेती सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ और पीएम-किसान योजना की किस्त जारी करेंगे

युगवार्ता    18-Nov-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


-सत्य साईं बाबा के शताब्दी उत्सव में भी शामिल होंगे, जारी करेंगे स्मारक सिक्का व डाक टिकट

नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे। सुबह करीब 10 बजे वे आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी स्थित भगवान श्री सत्य साईं बाबा के धाम और महासमाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद लगभग 10:30 बजे वह सत्य साईं बाबा के शताब्दी उत्सव में शामिल होंगे, जहां प्रधानमंत्री उनके जीवन और शिक्षाओं पर आधारित स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का सेट जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में वे सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, आंध्र प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री कल दोपहर तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचेंगे, जहां करीब 1:30 बजे ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के 9 करोड़ किसानों को समर्थन देने के लिए पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे, जिसकी राशि 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

19 से 21 नवंबर तक चलने वाला दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन तमिलनाडु नेचुरल फार्मिंग स्टेकहोल्डर्स फोरम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य सतत, पर्यावरण अनुकूल और रसायन-मुक्त खेती को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में जैविक इनपुट, स्थानीय तकनीक, इको-फ्रेंडली पैकेजिंग, एग्रो-प्रोसेसिंग और किसान उत्पादक संगठनों के लिए बाजार संपर्क पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सम्मेलन में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से 50 हजार से अधिक किसान, वैज्ञानिक, प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ और अन्य हितधारक भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags